
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें I धन्यवाद
एक सच्ची कहानी – दो बहुओं और गणेश जी की एक अद्भुत कहानी – गणेश जी की लीलाबुधवार गणेश जी की कहानी अगर आप बुधवार का व्रत करते है तो कहानी जरूर सुने इससे गणेश भगवान् प्रसन होते हे कुँवारे बच्चो के विवाह जल्दी होते हे और घर में अन्न धन के भण्डार भरे रहते हे और भगवान् विष्णु और माँ लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है
My Latest New Upload:-गणेश चतुर्थी की गणेश जी की सच्ची पौराणिक कहानी#निस्वार्थ भाव से पूजा और व्रत भगवान् स्वीकार करते हैhttps://youtu.be/EMMo9ckOXPE
बुधवार का दिन गणेश जी का होता है। इस दिन कुछ सरल उपाय करने से व्यक्ति की बाधा, संकट, रोग, और दरिद्रता दूर हो जाती है। अत गणेश इस बुधवार का लाभ उठायें और विधि विधान से पूजा कर विनायक को प्रसन्न करें। इस दिन सुबह उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर अगर आपने घर पर गणपति की स्थापना की है तो घर पर ही नहीं तो गणेश जी के मंदिर में जाकर दूर्वा की 11 या 21 गांठें अर्पित करें। इसके अलावा बार-बार असफलता हाथ लगती है, तो बुधवार से श्रीगणेश के मंत्र का जाप शुरु कर दें।
बुधवार के दिन अगर व्रत किया जाता ह तो सभी दुःख दूर हो जाते हे। बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है। अगर कुंवारे लड़के लड़कियाँ बुधवार का व्रत करते हे पूरे विधि विधान के साथ गणेश जी की पूजा करते है तो ग्यारह से इक्कीस बुधवार होते होते उनका लगन पक्का हो जाता हे और गणेश भगवान् का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता हे।
बुधवार यानि बुध का दिन वैसे बुध एक महात्मा भी हुए हैं जिन्हें हम गौतम बुद्ध के नाम से जानते हैं लेकिन यहां बात हो रही है बुध ग्रह की। बुध ग्रह को चंद्रमा और बृहस्पति दोनों अपना पुत्र मानते हैं। इसलिये माना जाता है कि भगवान बुध में चंद्रमा और बृहस्पति दोनों के गुण विद्यमान हैं। सप्ताह के लिहाज से बुधवार सप्ताह का चौथा दिन है। इस दिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। भगवान श्री कृष्ण की पूजा भी कुछ लोग इस दिन करते हैं। हालांकि इस दिन शुभ कार्यों के लिये यात्रा पर जाना वर्जित माना गया है। इसी कारण विवाहित स्त्री को मायके से ससुराल भी नहीं भेजा जाता। इस बारे में बुधवार की कथा का भी पुराणों में जिक्र किया गया है।
हिन्दू संस्कृति और पूजा में भगवान श्रीगणेश जी को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। प्रत्येक शुभ कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की ही पूजा की जाती अनिवार्य बताई गयी है। देवता भी अपने कार्यों की बिना किसी विघ्न से पूरा करने के लिए गणेश जी की अर्चना सबसे पहले करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि देवगणों ने स्वयं उनकी अग्रपूजा का विधान बनाया है। शास्त्रों में एक बार जिक्र आता है कि भगवान शंकर त्रिपुरासुर का वध करने में जब असफल हुए, तब उन्होंने गंभीरतापूर्वक विचार किया कि आखिर उनके कार्य में विघ्न क्यों पड़ा? तब महादेव को ज्ञात हुआ कि वे गणेशजी की अर्चना किए बगैर त्रिपुरासुर से युद्ध करने चले गए थे। इसके बाद शिवजी ने गणेशजी का पूजन करके उन्हें लड्डुओं का भोग लगाया और दोबारा त्रिपुरासुर पर प्रहार किया,
सनातन एवं हिन्दू शास्त्रों में भगवान गणेश जी को पुराणों में गणेशजी की भक्ति शनि सहित सारे ग्रहदोष दूर करने वाली भी बताई गई हैं। हर बुधवार के शुभ दिन गणेशजी की उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है और सभी तरह की रुकावटे mit jati h.
LATEST UPLOAD:https://youtu.be/7UwseNqGebo
बुधवार की कहानी#दोनों में से कौन गणेश जी की सच्ची भक्त निकली खुद भगवान् ने उनकी परीक्षा ली #2020
2/..#बुधवार की कहानी#गणेश जी को एकदंत का वरदान कब,किसने दिया पूरी सच्चाई# 2020
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें I धन्यवाद
बुधवार है गणेश जी के लिए विशेष ऐसे करें पूजा
बुधवार गणपति का दिन कहा जाता है इस दिन उनकी आराधना करने से श्रेष्ठ फल प्राप्त होता है इसलिए आज उनकी पूजा कर आशीष लेना ना भूलें।
बुधवार है खास
बुधवार का दिन गणेश जी का होता है। इस दिन कुछ सरल उपाय करने से व्यक्ति की बाधा, संकट, रोग, और दरिद्रता दूर हो जाती है। अत गणेश इस बुधवार का लाभ उठायें और विधि विधान से पूजा कर विनायक को प्रसन्न करें। इस दिन सुबह उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर अगर आपने घर पर गणपति की स्थापना की है तो घर पर ही नहीं तो गणेश जी के मंदिर में जाकर दूर्वा की 11 या 21 गांठें अर्पित करें। इसके अलावा बार-बार असफलता हाथ लगती है, तो बुधवार से श्रीगणेश के मंत्र का जाप शुरु कर दें।
गुड़ और घी का लगाएं भोग
कहते हैं कि बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने से तीक्ष्ण बुद्धि होती है। इसके साथ ही ग्रह कलह का भी नाश होता है। इसके अलावा लंम्बोदर पर लाल सिंदूर और बूंदी के लड्डू भी अर्पित करें।
1. बुधवार का दिन विशेष रूप से गणेशजी का होता है इसीलिए आपको इस दिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना विशेष लाभ देगा।
2. इसके अलावा आप गणेश मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा अर्पित करें और लड्डू का भोग जरूर लगाएं।
3. बुधवार को पहले किन्नरों को कुछ पैसे दान दें, फिर कुछ पैसे उनसे उनके पास से आशीर्वाद के रूप में ले लें और उन पैसों को पूजा के स्थान पर रखकर धूपबत्ती दिखाएं और हरे कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें। इससे धन में बरकत आएगी
4. अगर आप कोई तांत्रिक उपाय करना चाहें तो ये भी कर सकते हैं कि बुधवार के दिन 7 साबुत कौड़ियां लें। कौड़ियां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती हैं। इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें और दोनों को एक हरे कपड़े में बांधकर चुपचाप किसी मंदिर की सीढ़ियों पर रख i,,kahaniya,baccho ki kahaniya,stories for kids,moral stories,devotional stories,animated kahani,cartoon story,kids stories,Ganesh Ji ki kahani,ganesh Bhagwan,Ganpati maharaj,Budhwar ganesh Story,animated short film,animated short stories,Wednesday,Sachi Kahaniya,Hindi Kahaniya,indian mythology,kids educational videos,mythology stories,lord ganeshaChocolate mommy